शराब पीने से मना करने पर 2 भाइयों का मर्डर- एनकाउंटर में 3 को लगी गोली
जौनपुर। बारात की चढत के दौरान फास्ट फूड की दुकान पर शराब पीने से मना करने से खफा हुए बारातियों ने दो भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। तकरीबन 5 घंटे बाद हुए एनकाउंटर में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से तीन बार बारातियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जौनपुर के थाना खेतासराय में खुटहन रोड पर मंगलवार की देर रात बारात की चढत हो रही थी, बाराती नाचते गाते हुए लड़की पक्ष के घर की तरफ बढ़ रहे थे। रास्ते में पड़ी फूलचंद की फास्ट फूड की दुकान पर तकरीबन आधा दर्जन बाराती नशे में धुत होकर पहुंच गए और वहां पर फिर से शराब पीने की तैयारी कर रहे करने लगे। इन बारातियों में कुछ उल्टियां भी कर रहे थे।
यह देखकर 23 वर्षीय अजय और 20 वर्षीय अंकित ने अपनी दुकान पर शराब पीने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर बाराती दोनों भाइयों के साथ जबरदस्ती करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बारातियों ने चाकू से हमला बोलते हुए दोनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चाकू से हमले से घायल हुए दोनों भाई वहीं पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि घटना को अंजाम देकर फरार हुए बाराती बभनौटी की बिंद बस्ती में नाटे बिंद की लड़की की शादी में आए थे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया है कि वारदात के 5 घंटे के भीतर ही पुलिस ने घटना में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से तीन को गोली लगी है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस को आरोपियों के मनेच्छा गांव में होने की लोकेशन मिली थी। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुकेश बिंद, निशु बिंद और सतीश बिंद पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों विवेक बिंद, जगदीश उर्फ राम सिंह और अमरजीत बिंद को भी गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तमंचा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।