13 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या- शव जमीन में दफनाया

नई दिल्ली। कक्षा 6 में पढ़ रही 13 साल की बच्ची की आरोपियों ने गैंगरेप के बाद हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए बच्ची के शव को एक गहरे गड्ढे के भीतर दबाते हुए दफन कर दिया। 3 दिन से लापता बच्ची का शव बरामद होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
रविवार की सवेरे बिहार के बगहा में रहने वाली कक्षा 6 की तीन दिन से लापता लड़की को ढूंढते हुए परिजन और ग्रामीण जब नदी के पार पहुंचे तो वहां पर ताजी खुदी हुई जमीन को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ। ताजी खुदी जमीन के ऊपर बेर के पेड़ भी काट कर रखे गए थे। मामला संदिग्ध होने पर ग्रामीणों ने जब जमीन की खुदाई करते हुए नीचे की तरफ देखना शुरु कर दिया तो उसके भीतर से 3 दिन से लापता हुई बच्ची की लाश बरामद हो गई। गड्ढे के पास में ही दफनाई गई बच्ची की स्कूल की ड्रेस पड़ी हुई थी। गन्ने के खेत के भीतर खोजबीन किए जाने पर बच्ची की चप्पल भी बरामद हुई हैं। लड़की का शव बरामद होते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर अनेक लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गन्ने के पत्तों से बच्ची का गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक गन्ने के खेत में पहले बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया और बाद में नदी के किनारे गड्ढा खोदकर बच्ची के शव को उस में दफना दिया गया।