वेस्ट UP में किसान नेताओं की नाकेबंदी- किए गए हाउस अरेस्ट
मेरठ। राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। जिसके चलते किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। आंदोलन के लिए किसान दिल्ली तक नहीं पहुंच सके, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
मंगलवार को मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में किसान नेताओं की नाकेबंदी करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। अलर्ट मोड पर आई पुलिस किसान नेताओं को दिल्ली नहीं पहुंचने देने के प्रयासों में लगी हुई है।
सवेरे से ही किसान नेताओं एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस डेरा डालकर वहीं पर बैठी हुई है और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस किसानों के घरों पर पहरा दे रही है।मेरठ में कंकरखेड़ा और सरधना से लेकर देहात के अन्य इलाकों में रहने वाले किसान नेताओं के घर एवं दफ्तरों के बाहर पुलिस द्वारा अपना डेला डाला हुआ है।भारी संख्या में सिपाही एवं पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।