बर्थडे पर जन्मदिन केक ने मचाया कोहराम-बच्चे की मौत तो पेरेंट्स ICU..

बर्थडे पर जन्मदिन केक ने मचाया कोहराम-बच्चे की मौत तो पेरेंट्स ICU..
  • whatsapp
  • Telegram

बेंगलुरु। जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए लाये गए केक ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया है। केक खाने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है, जबकि आईसीयू में भर्ती कराए गए माता-पिता की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है।

ऑनलाइन खाने पीने का सामान डिलीवर करने वाली स्विग्गी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करने वाला बलराज एक कस्टमर के यहां बर्थडे केक आपूर्ति करने के लिए गया था, लेकिन कस्टमर ने केक का आर्डर कैंसिल कर दिया था। इसके बाद बलराज केक को अपने घर ले आया था। घर लाये गए केक को बलराज के साथ उसकी पत्नी नाग लक्ष्मी और 6 साल के बेटे धीरज ने खाया और डिनर करके सो गए।

सवेरे के समय तीनों के पेट में तेज दर्द होने लगा और वह दर्द से बेहाल होकर चिल्लाने लगे। परिवार की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले धीरज की मौत हो गई। बेहोशी की हालत में बलराज एवं नाग लक्ष्मी को अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया। पति-पत्नी को आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है। केक को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

उधर स्विग्गी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि फूड सेफ्टी हमारी प्राथमिकता है, लेकिन बेंगलुरु में हुई घटना से हम दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हमारी टीम अस्पताल पहुंची है और पीड़ित की हर संभव मदद की जा रही है। इस बीच ऐसी खबरें भी मिल रही है कि बलराज ने अपने बेटे के जन्मदिन पर स्विग्गी के माध्यम से एक बेकरी से एक आर्डर करके मंगाया था। घर आए केक को काटकर पूरे परिवार ने बेटे धीरज का जन्मदिन मनाया और पूरे परिवार ने मिलकर केक काटा और उसे खाया।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top