फेंगल तूफान की इस कदर दहशत-6 जिलों के स्कूल बंद-फ्लाइट्स..
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के चक्रवात में बदल जाने की इतनी बड़ी दहशत हो गई है कि छह जनपदों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आधा दर्जन से भी अधिक फ्लाइट्स पर तूफान का असर पड़ा है।
बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान फंगल चक्रवात में बदल गया है। इसके अगले दो दिनों में तमिलनाडु की तरफ बढ़ाने की उम्मीदें लगाई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस दौरान 75 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर स्पीड से हवाई चलेगी, जिसके चलते लोगों में अभी से तूफान की दहशत उत्पन्न हो गई है।
चेन्नई, चैंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवनलूर और नागपट्टनम में लगातार बारिश के जारी रहने से आधा दर्जन जनपदों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उधर मंगलवार को चेन्नई में आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट्स पर भी तूफान का गहरा असर पड़ा है, यह फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तूफान के असर और सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्तों को लेकर हाई लेवल बैठक की है।