डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी कार-जीवन बचाने वाले 5 डॉक्टरों की गई जान

डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी कार-जीवन बचाने वाले 5 डॉक्टरों की गई जान
  • whatsapp
  • Telegram

कन्नौज। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार बेकाबू होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन से होते हुए जा रहे ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में सफाई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को हुए हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात पांच डॉक्टर किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद राजधानी लखनऊ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या- 196 पर पहुंची तो उसी समय अचानक से बेकाबू हुई कार डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा रहे ट्रक से जाकर टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के ट्रक से टकराते ही बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में जख्मी हुए 29 वर्षीय डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार और जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह को पुलिस द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जहां पुलिस ने पांच डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह को सैफई मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डॉक्टर के परिवार और उनके जानने वालों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top