पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- 5 लोग धमाके से उड़े-ढह गए आधा दर्जन मकान
फिरोजाबाद। घनी आबादी के बीच चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने अपना कहर बरपाते हुए एक-एक करके आधा दर्जन मकान गिरा दिए हैं। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। 11 लोगों को मलबे से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके से हुए मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है।
फिरोजाबाद जनपद के नौशेरा गांव में सोमवार की देर रात हुए बड़े हादसे में घनी आबादी के बीच संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाकों की चपेट में आकर आसपास के आधा दर्जन मकान एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह ढह गए और मकान में रह रहे लोग मलबे के नीचे दब गए। ब्लास्ट की चपेट में आकर अभी तक पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। मलबे के भीतर से अभी तक तकरीबन दर्जन भर लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ एवं फायर ब्रिगेड की टीमें घटना के बाद लगातार रेस्क्यू में लगी हुई है। बुलडोजर की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ब्लास्ट से गुस्साए लोगों ने दौड़ा लिया। अफसरों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था, लेकिन मरने वाले लोग आसपास के घरों में रहने वाले हैं जो मलबे में दबकर मौत का निवाला बने हैं।