धान बेचने जा रहे 3 किसानों की कैंटर ने ऐसे ले ली जान- चौथे की..
बुलंदशहर। मैक्स गाड़ी में सवार होकर मंडी में धान बेचने जा रहे चार किसानों को टायर बदलते वक्त तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। कैंटर से कुचले तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई है। चौथे को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों किसानों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बृहस्पतिवार को कासगंज के रहने वाले किसान मैक्स गाड़ी में सवार होकर जहांगीराबाद स्थित मंडी में धान बेचने के लिए जा रहे थे। अलीगढ़- मुरादाबाद नेशनल हाईवे-509 से होते हुए जहांगीराबाद जा रहे किसानों की गाड़ी में दानपुर गांव के पास पंचर हो गया, जिसके चलते वह अपनी गाड़ी को हाईवे किनारे खड़ी कर उसका टायर बदलने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे कैंटर ने चार किसानों को टक्कर मार दी और ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस चारों को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र, राम सिंह और संजू सिंह को मृत घोषित कर दिया। चौथे युवक विजय पाल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मृतको के परिजनों को जानकारी देने के बाद तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।