श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक हुए फेल- सेना के जवानों ने खाई में गिरने..

श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक हुए फेल- सेना के जवानों ने खाई में गिरने..
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। बाबा अमरनाथ यात्रियों से भरी बस ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरने लगी। सेना के जवानों ने देवदूत बनते हुए खाई में जा रही बस को ऊपर ही रोक लिया, जिससे 40 यात्रियों की जान बच गई है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के रामबन में नेशनल हाईवे- 44 पर भारतीय सेना के जवानों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है। बाबा अमरनाथ की यात्रा करने के बाद वापस पंजाब लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए थे।

नेशनल हाईवे- 44 के किनारे गहरी खाई बनी हुई थी, बस काफी स्पीड पर थी, जिसके चलते ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर ने उसके ऊपर से अपना कंट्रोल खो दिया था। जिससे बस तेजी के साथ खाई की तरफ बढ़ने लगी। दहशत में आए यात्री अपनी जान बचाने के लिए एक-एक करके चलती बस से कूदने लगे।इसी दौरान सेना और पुलिस के जवानों ने चलती बस के टायर के सामने बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे बस आगे जाकर रुक गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में दस श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी का अस्पताल में ट्रीटमेंट किया जा रहा है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top