मालिक को बेसुध कर लाखों का चूना लगाकर नौकर हुआ फरार

मालिक को बेसुध कर लाखों का चूना लगाकर नौकर हुआ फरार
  • whatsapp
  • Telegram

रेवाड़ी। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मालिक को बेसुध करने के बाद नौकर उसे लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया है। लाखों की फटके की जानकारी उस वक्त लगी जब बेसुध हुए मालिक को तकरीबन 7 घंटे होश आया। घटना के संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम जनपद के गांव बोहडा कला पट्टी चैनपुरा के रहने वाले महेश कुमार ने अपनी डेयरी पर मध्य प्रदेश के रहने वाले महेंद्र गोस्वामी को नौकर के रूप में रखा हुआ है। बृहस्पतिवार को जब महेश अपने नौकर के साथ बाइक पर सवार होकर पैसे लेने के लिए पटौदी गया हुआ था तो वहां पर पहुंचने के बाद डेयरी कारोबारी महेश ने एक्सिस बैंक में अपनी पत्नी को 100000 रुपए लेकर बुलाया और 500000 रुपए अपने खाते से निकलवा लिए।

थोड़ी ही देर बाद इन रूपयो में से महेश ने चार लाख रुपए पटौदी स्थित एचडीएफसी की शाखा में जमा कर दिए और बाकी बचे हुए 200000 रुपए बैग में डालकर महेश अपने नौकर महेंद्र पुरी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव के लिए चल दिया। इस दौरान 200000 रुपए की नगदी भरा बैग लेकर नौकर बाइक पर पीछे बैठा हुआ था। रेवाड़ी रोहतक हाईवे पर पहुंचने के बाद गर्मी की वजह से नौकर दुकान से एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीद कर लाया और जाटूसाना के पास पहुंचने के बाद बाइक रोककर रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पीने लगे।

महेश के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गया और आरोपी नौकर उसके 200000 रुपए की नगदी, बाइक, मोबाइल फोन और बैंक की पासबुक के अलावा उसका एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गया। देर रात तकरीबन 10:00 बजे जब महेश को होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ा हुआ था। उसने तुरंत मामले की जानकारी जाटूसाना थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश की शिकायत पर आरोपी नौकर के खिलाफ धारा 328 एवं 408 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top