बिना नंबर की स्कूटी रोकने से खफा थप्पड़बाज लड़की का दरोगा पर हमला
कानपुर। बिना नंबर की स्कूटी पर सवार होकर फर्राटा भरती हुई जा रही लड़की को रोकने का दरोगा को उस समय खामियाजा भुगतना पड़ा, जब गुस्से में पागल हुई लड़की ने थप्पड़बाज बनते हुए दरोगा के गाल पर तमाचे जड़ दिए। पुलिस अब महानगर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे की मदद से थप्पड़बाज लड़की की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे कानपुर के गंगा बैराज पर ड्यूटी कर रहे दरोगा के साथ स्कूटी सवार लड़की द्वारा की गई मारपीट का होना बताया जा रहा है।वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एसीपी कर्नल गंज की ओर से पुलिस कर्मियों को दिए गए गंगा बैराज क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देशों के अंतर्गत दरोगा पवन कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गंगा बैराज क्षेत्र में भीड़भाड़ के चलते ड्यूटी कर रहे थे।
इसी दौरान एक लड़की बिना नंबर प्लेट लगी स्कूटी पर सवार होकर जब वहां से गुजर रही थी तो दरोगा पवन कुमार ने उसे रुकने का इशारा किया और उससे स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह पूछी।इसी बात को लेकर लड़की बहस करते हुए दरोगा के साथ उलझ गई। लड़की ने जब दरोगा के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी तो वह वीडियो बनाने लगे।
इसी बात से गुस्साई लड़की ने वीडियो बना रहे दरोगा को धक्का दे दिया और उनके गाल पर तमाचा जड़ दिया। यह घटना मौके पर खड़े किसी प्रत्यक्षदर्शी ने अपने कमरे में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।दरोगा के साथ हुई इस हरकत को देखकर अन्य पुलिसकर्मी जब तक मौके पर पहुंचते उस वक्त तक थप्पड़बाज लड़की अपनी स्कूटी पर फरार हो गई।
एसीपी करनैलगंज महेश कुमार ने कहना है कि वायरल हो रही वीडियो के आधार पर अब थप्पड़बाज लड़की के खिलाफ लोक सेवक से मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा एवं धमकी देने संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।।उनका कहना है कि इलाके में लगे स्मार्ट सीसीटीवी कैमरों की मदद से लड़की की तलाश की जा रही है।