पुलिस पिकेट के पास दुकान में बड़ी चोरी- 10 लाख के मोबाइल पार

पुलिस पिकेट के पास दुकान में बड़ी चोरी- 10 लाख के मोबाइल पार
  • whatsapp
  • Telegram

पीलीभीत। पुलिस थाना, चौकी अथवा पिकेट पॉइंट के आसपास स्थित दुकानें भी अब सुरक्षित नहीं रही है। बदमाशों ने पुलिस पिकेट के नजदीक स्थित मोबाइल की दुकान में नकब लगाते हुए तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिए और आराम के साथ फरार हो गए। पुलिस पिकेट के नजदीक हुई चोरी की इस बड़ी वारदात से गुस्साए कारोबारियों ने चौराहे पर ही पुलिस की लापरवाही के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। एएसपी विक्रम दहिया ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और हंगामा कर रहे कारोबारी को समझा-बुझाकर शांत किया।

पीलीभीत के चावला चौराहा स्थित पुलिस पिकेट पॉइंट के नजदीक शहर के वल्लभनगर के रहने वाले कपिल कुमार वर्मा की सुनगढी क्षेत्र के चावला चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान में सोमवार की रात चोरों ने छत से नीचे जाने के लिए बने जीने की दीवार में नकब लगाकर भीतर घुसने के बाद वहां से तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर ले और आराम के साथ फरार हो गए।

कारोबारी ने मंगलवार को शहर में साप्ताहिक बंदी की वजह से सवेरे के समय दुकान का शटर नहीं खोला था। दोपहर बाद जब एक ग्राहक को मोबाइल फोन देने के लिए कारोबारी अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसे भीतर रखे कुछ मोबाइल फोन गायब मिले।इसके बाद देखभाल के लिए जब वह ऊपर छत पर गया तो देखा कि जीने की दीवार को काटा गया है। चोरी की इस वारदात को लेकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी एवं सीओ सदर प्रतीक दहिया समेत सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।मोबाइल की दुकान में भारी भरकम चोरी की जानकारी पाकर शहर के अनोखा कारोबारी मौके पर पहुंच गए और चोरी की वारदात के विरोध में हंगामा करते हुए चौराहे पर ही पुलिस के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया।फील्ड यूनिट के नहीं पहुंचने पर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top