झुग्गी में लगी आग से हुआ सिलेंडर ब्लॉस्ट-तीन मजदूर जिंदा जले

झुग्गी में लगी आग से हुआ सिलेंडर ब्लॉस्ट-तीन मजदूर जिंदा जले
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के आनंद विहार इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में झुग्गी में लगी आग से हुए सिलेंडर ब्लास्ट से 3 मजदूरों की जिंदा जलकर ही मौत हो गई है। मौके पर मची चीख पुकार के बीच फायर कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया है। जिंदा जलकर मौत का निवाला बने तीनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में मंगलम रोड पर देर रात हुए हादसे में झुग्गी में लगी आग की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे उस समय हुआ जब रोटरी क्लब दफ्तर और नाले की बगल में डीडीए प्लाट पर आईजीएल में काम करने वाले चार कर्मचारी 30 वर्ष बांदा निवासी जग्गी, औरैया निवासी 40 वर्षीय श्याम सिंह और गाजियाबाद निवासी 37 वर्षीय कांता प्रसाद एवं कैलाश सिंह तकरीबन 11:30 बजे अपनी झुग्गी में सो गए थे।

टेंट में रोशनी के लिए उन्होंने डीजल वाली डिबिया जलाकर कूलर स्टैंड पर रख रखी थी। रात तकरीबन 2:30 बजे जब श्याम सिंह ने झुग्गी में आग लगी देखी तो उसने नितिन सिंह को जगाया। इस दौरान श्याम सिंह ने दरवाजा खोलकर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इसी दौरान अन्य लोग भी उठ गए। इस दौरान नितिन सिंह तो किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गया लेकिन जग्गी, श्याम सिंह और कांता बाहर नहीं निकल सके।

जिसके चलते तीनों की आग की चपेट में आ गए। इसी दौरान आग लगने से झुग्गी में रखा गया सिलेंडर फट गया और उससे फैली आग की चपेट में आकर तीनों जिंदा ही जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top