जन्मदिन से एक दिन पहले शहजाद और दो बहनों सहित चार की मौत

जन्मदिन से एक दिन पहले शहजाद और दो बहनों सहित चार की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

हाथरस। अपनी दो बहनों तथा एक अन्य लड़की के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे शहजाद की एक हादसे में मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में शहजाद सहित बाइक पर सवार तीनों लड़कियों की भी मौत होने से परिवार में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के सादाबाद में बाइक पर सवार हो जा रहे हैं शहजाद उसकी बहन नरगिस, शहनाज तथा एक अन्य लड़की सिम्मी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जाता है कि दो बहनों के साथ जिस शहजाद की इस एक्सीडेंट में मौत हुई है, उसका अगले दिन जन्मदिन था।

एक साथ चार मौत की खबर से परिजनों में शोक व्याप्त हो गया है। दरअसल जिस शहजाद और उसकी दो बहनों की इस एक्सीडेंट पर मौत हुई है, उसके पिता समसुद्दीन सादाबाद थाना इलाके की तसिंगा गांव के रहने वाले हैं तथा कई साल से आगरा की डेढ़ी बगिया इलाके में रह रहे थे। जिस शहजाद की एक्सीडेंट पर मौत हुई है, उसका बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाला था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top