आत्महत्या या हत्या पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कारण

मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे में 28 साल के रहमान का टायर की दुकान में रस्सी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। रहमान ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ कस्बे के मोहल्ला बेरियान के रहने वाले 28 साल के रहमान की डेड बॉडी कस्बे के ही तलवाड़ा मोड पर टायर की दुकान में रस्सी के फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना के बाद जानसठ इंस्पेक्टर मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया।
रहमान ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या करके शव को लटकाया गया है, यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि रहमान ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। अगर उसने आत्महत्या की है तो पुलिस उस कारण पर भी जांच में जुटी है कि रहमान की आत्महत्या का कारण क्या हो सकता है। जानसठ कस्बे में सुबह-सुबह रहमान की डेड बॉडी रस्सी के फंदे से लटकी मिलने की सूचना के बाद कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।