प्रेमिका ने सरेआम प्रेमी की मां की चाकू से कर दी हत्या - जाने क्यों

मेरठ। शादीशुदा प्रेमिका ने शादी से इनकार करने पर प्रेमी की मां की सरेआम चाकू से गोद कर हत्या कर दी। अब पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की रहने वाले गया हलदर कई साल पहले मेरठ के जेल चुंगी स्थित राजीव नगर में किराए पर आकर रहने लगे थे। गया हलदर ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। गया हलदर के बड़े बेटे विक्रम का काफी दिनों से पड़ोस में रहने वाली सोनी पत्नी अमर सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि सोनी पिछले 4 साल से अपने पति से अलग रह रही थी तथा उसके चार बच्चे भी हैं। सोनी विक्रम के प्रेम में इतनी डूबी कि वह विक्रम से शादी के लिए अड़ गई। बताया जाता है कि सोनी ने विक्रम की मां दीपाली से दोनों की शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि बीती शाम विक्रम की मां दीपाली किसी काम से वापस घर लौट रही थी तभी मंगल पांडे नगर के एकता पार्क के पास उसके बेटे विक्रम की प्रेमिका सोनी ने दीपाली को घेर लिया और सोनी ने दीपाली से उसके बेटे विक्रम के साथ खुद की शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। जब दीपाली ने इसके लिए बिल्कुल इनकार कर दिया तब सोनी ने अपने हाथ में लिए चाकू से कई बार करके दीपाली को मौत के घाट उतार दिया। सरेआम दीपाली की मौत की खबर के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने अब सोनी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है। मेडिकल थाने में सोनी ने पुलिस को बताया कि विक्रम के साथ उसकी कई सालों से रिलेशनशिप थी। अचानक विक्रम का उसके परिजनों ने रिश्ता तय कर दिया जिस कारण मैने विरोध किया। विरोध के बाद उसकी मां ने उसे पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी है।