संभल हिंसा के बाद खुले स्कूल लेकिन बच्चे गायब - इंटरनेट बंद
संभल। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद हालातों को सामान्य बनाने में जुटे प्रशासन की दौड़ धूप का असर नजर आने लगा है। शहर में बाजार खुलना शुरू हो गए हैं और स्कूलों में भी पढ़ाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। लेकिन स्कूलों से बच्चे अभी नदारत हैं। चौथे दिन भी इंटरनेट के बंद रहने की वजह से सोशल मीडिया पर अपना दिमाग खपाने वालों को मोबाइल से दूर रहना पड़ रहा है।
शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के चौथे दिन आज स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन बच्चे अभी स्कूल पहुंचने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। संभल तहसील में इंटरनेट के अभी तक बंद रहने से सोशल मीडिया पर दिमाग खपाने वाले लोगों को इधर-उधर बातचीत करके अपना दिन गुजारना पड़ रहा है। उधर हिंसा प्रभावित इलाके में अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते अनेक घरों पर अभी ताले लटके हुए हैं और इलाके में सन्नाटा सा पसरा हुआ है।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया की ओर से कहा गया है कि शहर में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए अभी शहर के किसी भी पेट्रोल पंप को खुले में पेट्रोल बेचने की अनुमति दी नहीं दी गई है, उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई खुले में पेट्रोल बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हिंसा की घटना के बाद शहर की गलियों एवं नुक्कड़ों पर लगी रहने वाली लोगों की चौपाल पूरी तरह से गायब हो चुकी है।