खनौरी शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा-सांसद को पुलिस ने अस्पताल में..

खनौरी शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा-सांसद को पुलिस ने अस्पताल में..
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। किसानों की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद गर्म हुए माहौल के बीच हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा लगने लगा है। उधर किसान नेता सुरजीत सिंह हरदो झंडा ने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन शुरू करने से पहले ही हिरासत में लेने के मामले को लेकर किसानों की समस्याओं को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है।

बुधवार को हरियाणा पंजाब के खनौरी एवं शंभू बॉर्डर पर किसानों की भारी भीड़ जमा होने लगी है। जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनोरी बॉर्डर पर मरणाव्रत शुरू करने से पहले ही हरकत में आई पंजाब पुलिस ने सोमवार की रात घर पर दबिश देते हुए हिरासत में ले लिया था और फिर उन्हें डीएमसी अस्पताल ले गई थी।

कोई भी व्यक्ति किसान नेता तक नहीं पहुंच सके इसके लिए चार चौबंद व्यवस्था करते हुए अस्पताल के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। हालात ऐसे हैं कि एक सैकड़ा पुलिस कर्मी हॉस्पिटल के अंदर और बाहर तैनात हैं। इमरजेंसी के वीआईपी रूम में रखे गए किसान नेता से मिलने के लिए पहुंचे निर्दलीय सांसद सर्वजीत सिंह खालसा को भी पुलिस अधिकारियों द्वारा उनसे मिलने नहीं दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top