पटाखों की दुकान में लगी आग में कई गाड़ियां जलकर राख-झुलसी महिला की..

हैदराबाद। पटाखों की दुकान में आग लग जाने से इलाके के लोगों में बुरी तरह से अफ़रा-तफ़री मच गई। आसपास खड़ी कई गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया है। आग लगने की इस घटना में झुलसी महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हैदराबाद के अबिडस के हनुमान टेकरी इलाके में रविवार की रात उस समय लोगों के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब वहां पर स्थित पारस फायर वर्क्स नामक पटाखों की दुकान में आग लग गई। दुकान में लगी आग में पटाखे धमाके के साथ फूटने लगे, जिनकी आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए आसपास खड़ी तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें धूं धूं करके जलाना शुरू कर दिया।
आग लगने की इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ पहुंचे फायरफाइटर दुकान में लगी आग पर काबू पाया है। आग में झुलस कर घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।