आतंकियों का फिर टारगेट अटैक-गोलीबारी में एक मजदूर हुआ..
श्रीनगर। टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देते हुए गैर स्थानीय लोगों को अपना निशाना बना रहे आतंकियों द्वारा एक बार फिर से अटैक करते हुए गोलीबारी की गई है। जिसकी चपेट में आकर घायल हुए बिजनौर के एक मजदूर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अटैक के बाद सुरक्षा बलों ने समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
बृहस्पतिवार को दक्षिण कश्मीर के बटगुंड त्राल में आतंकियों द्वारा सवेरे के समय की गई गोलीबारी की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का रहने वाला मजदूर शुभम कुमार घायल हो गया है। हाथ में आतंकियों की गोली लगने की वजह से जख्मी हुए मजदूर को ट्रीटमेंट के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए अटैक करने वाले आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में गैर स्थानीय मजदूरों पर एक हफ्ते के भीतर बृहस्पतिवार को हुआ यह लगातार तीसरा हमला है। 20 अक्टूबर को गांदरबल में किए गए आतंकी अटैक में 6 मजदूर तथा एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। जबकि इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जनपद में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई घिनौनी घटना में बिहार के रहने वाले एक मजदूर का मर्डर हो गया था।