संजौली मस्जिद विवाद को लेकर फिर सड़क पर उतरे लोग-दूसरे प्रदेशों..

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर फिर सड़क पर उतरे लोग-दूसरे प्रदेशों..
  • whatsapp
  • Telegram

पोंटा साहिब। शिमला की संजौली मस्जिद के विवाद को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरते हुए जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। संजौली में पुलिस लाठी चार्ज, प्रवासियों की वेरिफिकेशन और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की डिमांड को लेकर शिलाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस नजदीकी निगाह रखे हुए हैं।

देवभूमि संघर्ष समिति शिलाई के बैनर तले हिंदू संगठनों के लोगों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरते हुए विशाल जुलूस निकाल रहे हैं। शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद विवाद को लेकर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज एवं हिमाचल प्रदेश में रह रहे प्रवासियों के वेरिफिकेशन और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की डिमांड को लेकर शिलाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा कहा गया है कि वक्फ बोर्ड भूमाफिया की तरह काम कर रहा है। जगह-जगह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इसलिए वक्फ बोर्ड को भंग किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठियें पहुंच कर यहां की शांति को भंग कर रहे हैं। इन पर रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वेरिफिकेशन होनी चाहिए और अवैध रूप से बनी मस्जिदों एवं मजारों पर बिना देरी किए कार्यवाही की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा।


  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top