डेटोनेटर से सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन में विस्फोट की कोशिश

डेटोनेटर से सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन में विस्फोट की कोशिश
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। सेना के जवानों को लेकर जा रही ट्रेन को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश करते हुए रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगा दिए गए। गनीमत इस बात की रही कि ट्रेन के मौके पर पहुंचने से कुछ देर पहले ट्रैक पर लगाए गए कुछ डेकोरेटर फूट गए। जिसके चलते सेना के जवानों को लेकर जा रही ट्रेन स्टेशन पर ही रुकवा दी गई।

रविवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना को जवानों को लेकर तिरुवनंतपुरम जा रही ट्रेन को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक 18 सितंबर को अंजाम दी गई इस देश विरोधी घटना के अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा बुरहानपुर में सेना के जवानों को लेकर जा रही ट्रेन में विस्फोट की कोशिश करते हुए नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछा दिए गए।

दिल्ली- मुंबई ट्रैक पर सागफाटा से लेकर डोंगरगांव के बीच करीब एक से डेढ़ फीट के अंतराल के अंदर 10 डेटोनेटर लगाए गए थे। ट्रेन जिस समय आर्मी के अफसरों, कर्मचारियों तथा हथियारों को लेकर खंडवा से होते हुए तिरुअनंतपुरम जा रही थी तो ट्रेन के मौके पर पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। मामले का पता चलते ही अलर्ट हुए रेलवे अधिकारियों ने सागाफाटा स्टेशन पर ही सेना के जवानों को लेकर जा रही ट्रेन को रुकवा दिया। मामले को रेलवे मंत्रालय की ओर से काफी गंभीरता से लिया गया है। आर्मी के अधिकारी इस घटना की गहराई से जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top