गणेश मूर्ति पर पथराव के बाद बवाल पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मुंबई। भिवंडी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले जा रहे विदाई जुलूस पर एक धार्मिक स्थल से कुछ लोगों द्वारा किए गए पथराव से मूर्ति खंडित हो गई। विदाई जुलूस पर पत्थरबाजी करते हुए मूर्ति खंडित करने की खबर लगते की घटना स्थल पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों में जमकर हाथापाई और झड़प हुई। पुलिस ने लाठी चार्ज करके लोगों को खदेड़ा। श्रद्धालुओं ने जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, गणेश प्रतिमा विसर्जन से इनकार कर दिया है।
महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार की देर रात जिस समय गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए विदाई जुलूस निकाला जा रहा था तो एक धार्मिक स्थल के बाहर पहुंचते ही कुछ युवकों द्वारा जुलूस पर पथराव कर दिया गया, जिससे गणेश प्रतिमा खंडित हो गई। विदाई जुलूस पर पथराव किए जाने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे और वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पर जमा हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और झड़प के बाद मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने पब्लिक पर लाठी चार्ज कर दिया। इसमें कुछ लोगों को चोट आई है जिनमें कई पुलिस वाले भी शामिल है। मिल रही खबरों के मुताबिक एक गुट ने एक युवक को दबोचकर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि गणेश प्रतिमा पर पुलिस को सौंपे गए व्यक्ति ने ही पथराव किया था।
लाठी चार्ज के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चौघुले अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और भडके लोगों को शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान दरगाह पर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। डीसीपी श्रीकांत परोपकारी और एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर चौहान ने बताया है कि घटना के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। उधर श्रद्धालुओं ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है उस वक्त तक वह गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं करेंगे।