फिर दिखाई दिए ड्रोन फैलाई दहशत- हमले के डर से बंद की लाइटें
इंफाल। मणिपुर में ड्रोन एवं हथियारों से गोलियां चला कर की जा रही लोगों की हत्या के मामले रुकते नहीं लग रहे हैं। शुक्रवार की रात एक बार फिर से आसमान में ड्रोन के दिखाई देने से डरे लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी।
मणिपुर के विष्णुपुर एवं इंफाल पूर्वी जिले के सीमा इलाकों में शुक्रवार की रात एक बार फिर से ड्रोन दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। हालात ऐसे हुए कि हमले के डर के मारे लोगों ने अपने घरों की लाइट तुरंत बंद कर दी। आसमान में ड्रोन दिखाई देने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि बिष्णुपुर जनपद के नारायण सेना, नंबोल कामोंग और इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ, दोलिया थाबी और शांतिपुर में कई ड्रोन देखे जाने से इलाके में रह रहे लोगों में बुरी तरह से दहशत फैल गई।
उल्लेखनीय है कि चालू हफ्ते के भीतर इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन से पब्लिक पर बम गिराने की घटनाएं हो चुकी है। हथियार के रूप में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल 1 सितंबर को इंफाल पश्चिम जिले के कोटूक गांव में हुई घटना में देखा गया था, इस दौरान किए गए हमले में दो लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।