सुरक्षा बलों के हाथों एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकवादी की हुई पहचान

सुरक्षा बलों के हाथों एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकवादी की हुई पहचान
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में गोली का निशाना बने आतंकवादी की पहचान लश्कर ए तैयबा संगठन के आतंकवादी के रूप में हुई है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में ईद उल जुहा के दिन सुरक्षा बलों के हाथों मुठभेड के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान हो गई है। लश्कर ए तैयबा संगठन के आतंकवादी उमर लोन के रूप में पहचान रखने वाला आतंकी उमर लोन वर्ष 2018 से आतंकवाद में सक्रिय हुआ था।

मंगलवार को राष्ट्रीय राइफल- 3 सेक्टर के कमांडेंट ब्रिगेडियर विपुल त्यागी के मुताबिक सोमवार को सुरक्षा बलों के हाथों मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ आतंकवादी उमर लोन बारामूला के वुसनखोई इलाके का रहने वाला था और वह द रेजिस्टेंस फ्रंट के लिए भर्तियां करने, हत्या करने तथा ओवर ग्राउंड वर्कर नेटवर्क बढ़ाने जैसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top