एक तरफा प्यार में हुई एएनएम छात्रा की हत्या- पड़ोसी गिरफ्तार
इटावा। सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम छात्रा की हत्या एक तरफा प्यार में की गई थी। गांव में रहने वाला पड़ोसी लड़की को हॉस्टल से ले गया था और मर्डर करने के बाद उसकी लाश को मदर डेयरी के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने हत्यारे पड़ोसी को अरेस्ट कर लिया है।
शुक्रवार को इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं के हंगामे का मामला बने एएनएम छात्रा के मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए मौत का शिकार हुई छात्रा के पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की मौत के बाद से मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने जब मृतक छात्रा के परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि गांव में ही पड़ोस का रहने वाला लड़का महेंद्र उनकी बेटी के पीछे पिछले कई सालों से लगा हुआ था।
परिजनों के माध्यम से कलू हाथ लगने के बाद पुलिस ने जब लड़की के पड़ोसी महेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह थोड़ी ही देर में रास्ते पर आ गया और सारी बात एक ही झटके में पुलिस के सामने कह सुनाई शुक्रवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि छात्रा की मां ने अपने पड़ोसी महेंद्र, उसके भाइयों और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला एक तरफा प्यार का निकला है।
एसएसपी ने बताया है कि हत्यारोपी बार-बार छात्रा को परेशान करता था। इसी कारण उसने लड़की की हत्या कर दी। मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि छात्रा के मर्डर के इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होगी। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है।