गायत्री की महिला मित्र निकली नोट क्वीन- दीवारों में मिले नोटों के बंडल

गायत्री की महिला मित्र निकली नोट क्वीन- दीवारों में मिले नोटों के बंडल
  • whatsapp
  • Telegram

अमेठी। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी प्रवर्तन निदेशालय के छापे में नोट क्वीन निकली है। गुड्डा देवी के घर से दीवार तोड़कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। नोट गिनने के लिए ईडी को मशीन मंगवानी पड़ी है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनकी महिला मित्र गुड्डा देवी के अमेठी स्थित घरों पर की गई छापामार कार्यवाही का काम शुक्रवार की सवेरे तक जाकर समाप्त हुआ है। छापामार कार्यवाही के दौरान पूर्व खनन मंत्री की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दीवार तोड़कर नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। हालात ऐसे रहे कि दीवारों के भीतर से बरामद हुए नोटों के बंडलो को गिनने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मौके पर मशीन मंगवानी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार की सवेरे लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर अमेठी में आवास विकास कॉलोनी पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर छापामार कार्यवाही की थी। घर में मौजूद विधायक महाराजी प्रजापति और उनके परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते, उस समय तक परिवर्तन निदेशालय की टीमों ने सभी से अपनी पूछताछ शुरू कर दी थी।

इस दौरान गायत्री प्रजापति की सपा विधायक पत्नी महाराजी देवी की तबीयत रात को ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। उधर हिरासत में लिए गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति को देर रात ईडी द्वारा छोड़ दिया गया था। आज उनके परिवार को ईडी द्वारा एक बार फिर से पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top