स्कूल की छुट्टी कराने को सीनियर छात्र ने ले ली बच्चे की जान- पुलिस भी हैरान
कोलकाता। स्कूल की छुट्टी कराने के लिए हैवान बने आठवीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को मार डाला। छात्र की इस करतूत को सुन एवं देखकर पुलिस भी हैरान एवं परेशान हो गई है। गिरफ्तार किए गए छात्र ने रोते हुए अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि वह चाहता था कि एक दिन की स्कूल की छुट्टी हो जाए। इसलिए उसने बच्चों का कत्ल ही कर डाला।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरलिया जिले में खुले एक स्कूल के आठवीं क्लास के स्टूडेंट द्वारा अपने ही विद्यालय के पहली कक्षा के छात्र की हत्या करने की घटना का मामला सामने आया है।मर्डर की इस वारदात में हैरान एवं परेशान करने वाली बात यह रही है कि छात्र ने केवल इसलिए मासूम बच्चे का कत्ल कर डाला क्योंकि वह चाहता था कि स्कूल की 1 दिन की छुट्टी हो जाए।
पुलिस ने इस मामले को लेकर जब आरोपी छात्र को गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ की तो उसने रोते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया।आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया है कि पहली कक्षा के छात्र का कत्ल करने वाले आरोपी स्टूडेंट ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह अपने घर जाना चाहता था, उसे लगता था कि यदि किसी की मौत हो जाए या फिर बड़ा हादसा हो जाए तो स्कूल में छुट्टी डिक्लेयर कर दी जाएगी।इसलिए उसने 6 साल के बच्चे का कत्ल कर डाला।