दवा फैक्ट्री में भीषण आग- फटे केमिकल के ड्रम- मची भगदड़- घर छोड़कर..

दवा फैक्ट्री में भीषण आग- फटे केमिकल के ड्रम- मची भगदड़- घर छोड़कर..
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जल रहे केमिकल के ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। आग लगने से फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और कर्मचारी किसी तरह भाग दौड़ करते हुए बाहर आए। केमिकल के फट रहे ड्रमों की दहशत से लोग अपने घरों को छोड़कर भाग निकले।

मंगलवार को दोपहर के समय हुए बड़े हादसे के अंतर्गत महानगर में दवा बनाने वाली सेफ क्रोम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में एरिया बढ़ाने के लिए लगायें जा रहे तीन सेट की जब वेल्डिंग की जा रही थी तो नीचे रखें केमिकल के ड्रम ने आग पकड़ ली।जिससे धमाके के साथ केमिकल के ड्रम फटने लगे। दवा फैक्ट्री के बराबर में स्थित दूसरी फैक्ट्री की दीवार धमाकों की चपेट में आकर धराशाई हो गई। धड़ाधड़ धमाकों से मौके पर अफरा तफरी मच गई।

फैक्ट्री के भीतर जिस समय आग लगने का यह हादसा हुआ उस समय 1500 से ज्यादा कर्मचारी दवा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दवा फैक्ट्री में लगी आग के बाद जब लगातार 25-30 धमाके सुनाई दिए और आग की लपटे 50 फीट से ज्यादा ऊंचाई तक उठी तो पूरे इलाके में धुआं भर गया। आग से बचने की लिए लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए।

मामले की जानकारी मिलते ही चीफ फायर ऑफिसर देवेंद्र सिंह आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटे की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग को काबू में किया है।

Heading

Content Area

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top