पुलिया किनारे खड़े ऑटो का बदला मूड-लगा दी नाले में छलांग-मची..

पुलिया किनारे खड़े ऑटो का बदला मूड-लगा दी नाले में छलांग-मची..
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। नाले की पुलिया पर इत्मीनान के साथ खड़े ऑटो के नाले में छलांग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। गनीमत इस बात की रही कि नाले में जिस समय ऑटो गिरा उस वक्त उसमें कोई सवार नहीं था।

बुधवार को नगर की अत्यंत व्यस्ततम सड़क के रूप में विख्यात बुढ़ाना रोड की पुलिया के ऊपर एक चालक द्वारा अपना ऑटो खड़ा किया गया था। सड़क किनारे ऑटो को खड़ा करके चालक किसी काम में जुट गया था। इसी बीच किन्हीं कारणों से ऑटो का मूड बिगड़ गया और उसने खुद ही चलकर नाले के भीतर छलांग लगा दी। अपने आप ही चलकर ऑटो के नाले में गिरने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

कड़कड़ाती ठंड में नाले के भीतर ऑटो के गिर जाने से लोगों को इस बात की आशंका हुई कि ऑटो के साथ सवारियां भी नाले में जरूर गिरी होगी। इसी आशंका में आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। लेकिन जब लोगों को पता चला कि ऑटो अपने आप ही बगैर सवारियों के खाली नाले में गिरा है तो उन्होंने राहत की सांस ली। घंटों की मशक्कत के बाद नाले में गिरे ऑटो को बाहर निकाला गया। इस घटना को लेकर काफी समय तक इलाके में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

उल्लेखनीय है कि शहर के बुढ़ाना रोड समेत कई अन्य मार्गों पर ऑटो का संचालन होता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ई-रिक्शाओं की फौज भी शहर की सड़कों पर पूरे दिन इधर से उधर दौड़ लगाती रहती है। लेकिन चालक अपने ऑटो एवं ई-रिक्शाओं को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे रास्ता अवरूद्ध होने की वजह से जाम लग जाता है और दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती है। हालांकि कहने को तो पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। लेकिन पुलिस की अनदेखी की वजह से कहीं भी यातायात के नियमों का पालन होता दिखाई नहीं देता है।

रिपोर्ट-बिलाल अख्तर खतौली

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top