रील के चक्कर में हाईवे की डिवाइड पर चढ़ाई थार-अब हवालात देख..

रील के चक्कर में हाईवे की डिवाइड पर चढ़ाई थार-अब हवालात देख..
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। सोशल मीडिया पर रील डालकर लाइक, कमेंट एवं शेयर पाने के चक्कर में सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त करने में लगे युवा अपनी और अन्य की जान को भी जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। रील बनाने के लिए हाईवे की डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाकर वीडियो बनाने वाले पर पुलिस ने 5000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए उसकी गाड़ी को सीज कर दिया है।

बुधवार को फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली के प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि दो दिन पहले थार गाड़ी में सवार होकर कानपुर- प्रयागराज हाईवे पर पहुंचे लोगों ने डिवाइडर पर अपनी थार गाड़ी को चढ़ाकर विभिन्न क्रियाकलाप करते हुए रील बनाई थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने पर गाड़ी को कब्जे में लेकर जब मलिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त थार गाड़ी इमामगंज के रहने वाले मुर्तजा खान की निकली।

उन्होंने बताया है कि थार गाड़ी पर काले रंग की फिल्म लगी होने तथा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को लेकर गाड़ी मालिक पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। डीसीपी ट्रैफिक होरीलाल ने बताया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर थार गाड़ी को यातायात के नियमों को तोड़ते हुए कानपुर- प्रयागराज हाईवे पर बने डिवाइडर के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए मलिक के ऊपर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top