वीडियो कॉल पर न्यूड हुई युवती ने युवक के भी उतरवाये कपड़े और फिर..

वीडियो कॉल पर न्यूड हुई युवती ने युवक के भी उतरवाये कपड़े और फिर..

औरैया। वीडियो कॉल पर खुद न्यूड हुई युवती ने कॉल रिसीव करने वाले युवक के भी कपड़े उतरवा लिए। इस दौरान युवक की अश्लील वीडियो बना ली और उसे उसकी फोटो भेजकर रुपयों की डिमांड की। शुरुआती मांग पूरी की कर दिए जाने के बाद जब और डिमांड हुई तो चक्कर घिन्नी बना युवक साइबर सेल पहुंचा और एसपी से मुलाकात कर युवती से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है।

दरअसल दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक युवक के पास तकरीबन 1 महीने पहले वीडियो कॉल आई थी। किसी परिचित की वीडियो कॉल होना मानकर युवक ने उसे रिसीव कर लिया। कॉल उठाते ही सामने दिखाई दे रही युवती ने अपनी लच्छेदार बातों में युवक को उलझा कर अपने कपड़े उतार लिये। जब तक युवक इस बाबत कुछ समझ पाता उस समय तक युवती ने इस मामले का वीडियो बना लिया और थोड़ी देर बाद अश्लील फोटो भेजकर युवक को बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे डेढ़ हजार रुपे की डिमांड की। परेशान हुए युवक ने 500 रूपये बताए गए नंबर पर भेज भी दिए।


शनिवार को एक व्यक्ति का युवक के फोन पास फोन आया जिसने खुद को दिल्ली में पुलिस अफसर होना बताते हुए कहा कि एक युवती द्वारा इस बात की शिकायत की गई है कि उसने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो को डिलीट करने की एवज में पुलिस अफसर बने व्यक्ति ने उससे 15000 रूपये की डिमांड की। घबराया हुआ युवक तुरंत दिबियापुर थाने पहुंचा। इत्तेफाक से उस समय पुलिस अधीक्षक चारू निगम थाने में पहुंची हुई थी। युवक ने एसपी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई।

एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करने का काम तेजी के साथ ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। इससे बचने के लिए अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठानी नहीं चाहिए। यदि उठा भी ली है तो सबसे पहले फ्रंट कैमरे पर अंगुली रख लेनी चाहिए ताकि कोई आपका वीडियो नही बना सके।

Next Story
epmty
epmty
Top