दारू पार्टी में हुआ विवाद तो मित्र को पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट

रूडकी। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता माना जाता है जो अगर सच्ची हो तो यह अन्य सभी के ऊपर भारी पड़ता हुआ दिखाई देता है। मगर दो दोस्तों ने इस रिश्ते को कलंकित करते हुए विवाद के दौरान अपने मित्र को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब फरार हुए हत्यारोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर नूरपुर गांव निवासी 19 वर्षीय विकास पुत्र लोकेश गांव के ही दो अन्य युवकों के साथ देर रात गांव के बाहर बैठा हुआ शराब पी रहा था, इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जहां पर साथ बैठे दोनों युवकों ने विकास को डंडों से बेरहमी से पीट डाला। जिसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल हुए विकास को इलाज के लिये अस्पताल में ले गये और उसे भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामले में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बूढ़पुर नूरपुर गांव के कुछ युवक बीती देर रात आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान एक युवक एक पड़ोसी के घर में कूद गया। जिसको लेकर उनमें में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।