कचहरी में जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति- निरीक्षण कर ADM ने दिए निर्देश

कचहरी में जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति- निरीक्षण कर ADM ने दिए निर्देश

मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर में बढते वाहनों की संख्या एवं अव्यवस्थित तरीके से खडे वाहन तथा पैदल मार्ग अवरुद्व होने के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित पार्किग स्थलों का निरीक्षण किया गया।


आज दिनांक 14.09.2022 को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष वसी अंसारी एवं महासचिव सुरेन्द्र मलिक की मांग पर अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट एवं कचहरी परिसर मे बाहरी वाहनों के बढती संख्या एवं अनियन्त्रित तरीके से खडें वाहनों पर नियन्त्रण किये जाने हेतु पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा स्व0 तेजेन्द्र कुमार अधिवक्ता चैम्बर्स की पार्किग में अस्थायी रुप से बनी कैंटीन को हटाने एवं बाहर से आने वाले वाहनों का इसी स्थल पर पार्क कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें बताया कि बाहर से आनें वाले वाहन सर्विस क्लब वाले रास्ते से एन्ट्री कर इसी पार्किग में खडे होगें तथा किसी भी वाहन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय एंव कोर्ट रोड की तरफ से आने वाले रास्तों से वाहनों की एन्ट्री बैन रहेगी।


ठीक इसी प्रकार कचहरी परिसर के अधिवक्ताओं के लिए 02 व्हीलर वाहनों की पार्किग एस0एल0ओ0 एवं सीलिंग कार्यालय के पीछे पार्क कराये जायेगें तथा सदर बाजार की तरफ से आने वाले छोटे रास्तों को 02 व्हीलर के लिए बन्द कर केवल पैदल मार्ग हेतु खोला जायेगा। अपर जिलाधिकारी द्वारा उक्त समस्त व्यवस्थाओं हेतु नाजिर सदर कलैक्ट्रेट को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता बार संघ के सदस्य एवं नाजिर सदर सुभाष कुमार उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top