योगी सरकार ने किए 17 आईएएस अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने किए 17 आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर शाम 17 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

यूपी सरकार ने जिन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। उनमें महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद से उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नितिन गौर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा से नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद, मनीष मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर से मुख्य विकास अधिकारी मथुरा, अभिषेक गोयल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, हिमांशु नागपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर से मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी, अतुल वत्स सीडीओ सुलतानपुर से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, सूरज पटेल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ से सीडीओ फतेहपुर, अमित आसरी मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट से नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़, अंकुर कौशिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन से मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट बनाया गया है।

इसके अलावा श्रीमती डॉ अंकुर लाठर सीडीओ अमेठी से उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, दिव्य प्रकाश गिरी अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज से विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन , सत्य प्रकाश मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर से अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज, सुश्री अमृतपाल कौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती से मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, कृष्ण कुमार गुप्ता संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ, संजीव सिंह प्रतीक्षारत से विशेष सचिव वित्त विभाग, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह विभाग से स्थानान्तरणाधीन विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग को निरस्त करते हुए विशेष सचिव भाषा विभाग एवं निदेशक हिंदी संस्थान तथा सुश्री सान्या छाबड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी से मुख्य विकास अधिकारी अमेठी बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top