महिला SSI लाइन हाजिर- सिफारिश करना पड़ा महंगा
बिजनौर। महिला एसएसआई को सिफारिश करना महंगा पड़ गया। शराब माफिया की सिफारिश करने के मामले में एसपी ने महिला एसएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व चांदपुर पुलिस और स्वाट टीम ने शराब माफियाओं गोपी उर्फ टारझन, कुलदीप समेत तीन को अरेस्ट किया था। आरोप है कि इस मामले में महिला थाने की एसएसआई मीनाक्षी गुप्ता ने एक माफिया को छोड़ने की सिफारिश की थी। महिला एसएसआई द्वारा शराब माफिया के संबंध में की गई सिफारिश एसपी तक पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे। जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसपी ने एसएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि महिला एसएसआई मीनाक्षी गुप्ता को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने मामले को ऑफिशियली बताया।