महिला अधिकारी ने निरीक्षण कर जाना रैन बसेरों का हाल

महिला अधिकारी ने निरीक्षण कर जाना रैन बसेरों का हाल
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशानुसार आज जनपद शामली में स्थित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बनाये गये रैन बसेरों का कु0 नेहा दुबे, जिला आपदा विशेषज्ञ,शामली द्वारा निरीक्षण किया गया, और वहां पर व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा नगर पालिका परिषद कैराना, नगर पंचायत बनत तथा नगर पंचायत, थानाभवन के सी०टी० गार्डन में साफ-सफाई, पेय जल, शौचालय एवं मास्क तथा सैनिटाइजर की उपलब्धता नही पाई गई। तथा नगर पंचायत थानाभवन के मीटिंग हॉल में उपस्थिति रजिस्टर नही बना है न ही शासन द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशो का पालन नही किया गया है।जिसके सम्बन्ध में जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा सम्बन्धित नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को उक्त व्यवस्थाओं को सूचारू रूप से संचालित किये जाने तथा रेन बसेरों मे आने वाले व्यक्तियों के लिए ठंग से बचने हेतु अलाव जलाने तथा रेन बसेरो में की गयी मूलभूत सुविधाओं से जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के निर्देशानुसार भी दिन-प्रति-दिन अवगत कराये जाने हेतु कहा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top