लगेंगे विकास को पंख-DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा

लगेंगे विकास को पंख-DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा

हापुड। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों के पेंच कसते हुए कहा है कि अधिकारी शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के लक्ष्य को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराया जाए और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए।

बृहस्पतिवार को विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहंुचाया जाये।


उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों की गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, सौभाग्य योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी) सहित आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत 232 भवनो को पात्र आवंटी ओ को बैनामा करा दिया गया है शेष 217 लाभार्थियों को भी इस योजना से लाभान्वित कर दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है प्रोक्सी से खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है जनपद की कोई भी दुकान आवंटन हेतु रिक्त नहीं है। सामाजिक वाणकीकरण में शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद को 4590 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिनमें 689 ग्रुप को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और आगामी 21 अप्रैल 2022 को विकासखंड धौलाना में आईटीआई के अंतर्गत अप्रेंटिस मेला लगाया जाएगा।

उन्होंने 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ता व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, उपनिदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top