वाहे गुरु की हो जब मेहर, तो कैसे हो सकता है कहर?

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा शाम के समय चलाये जा रहे सफाई अभियान के दौरान खोया हुआ लाखों रुपये का सोना दम्पत्ति को मिल जाने की घटना प्रकाश में आई है।
दरअसल शुक्रवार की सांझ महानगर के गुरुद्वारा रोड निवासी सरदार करण चावला अपनी पत्नी के साथ घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान दोनों पति-पत्नी मिठाई लेने के लिए नामदेव मिष्ठान पर पहुंच गए। उस समय उनके हाथों में कानों के भारी झुमकें एवम अन्य गोल्ड का सामान एक कागज़ में था जो सामान के चक्कर मे महिला के हाथों से गिर गया।
बाजार से वापिस घर आने पर जब करण चावला की पत्नी को अपने गहने खोने का अहसास हुआ तो उसने रोना शुरू कर दिया। पूछने पर जब सच्चाई सामने आई तो दम्पत्ति अपना सामान ढूंढ़ने हलवाई की दुकान पर पहुंचे। लेकिन इसी बीच शाम को सफाई अभियान में जुड़ी गाड़ी ने गुरुद्वारा रोड से कचरा उठा लिया और सड़क पर कुछ भी नही मिलने पर दम्पत्ति ने रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया।
महिला को फूट-फूट कर रोता हुआ देख निगम के वाहन चालक अभिषेक का मन पसीज गया और उन्होंने अपनी गाड़ी का सारा कूड़ा सड़क पर गिरा दिया। कूड़े में खोजबीन किये जाने के कुछ ही मिनटों में उन्हें अपने ज़ेवर मिल गए तो चेन की सांस आयी। सफाई कर्मियों के सहयोग और कूड़े को दोबारा भरने की जहमत पर उन्हें पुरुस्कार देने की पेशकश की गई तो उन्होंने मुस्कुरा कर इसे मानवता का फर्ज बताते हुए इनाम की पेशकश कबूल करने से इंकार कर दिया।
