एआरटीओ के निकलते ही सड़क से गायब हुए वाहन- मालवाहनों में मिली सवारियां

एआरटीओ के निकलते ही सड़क से गायब हुए वाहन- मालवाहनों में मिली सवारियां

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद जब एआरटीओ अपने लाव लश्कर के साथ सड़क पर निकले तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। चेकिंग अभियान के दौरान मालवाहक वाहनों के भीतर सवारियां अपने गंतव्य की ओर जाती हुई मिली। इस अभियान में आधा दर्जन वाहनों के खिलाफ सवारी ढोने के मामले के अंतर्गत कार्यवाही की गई। क्षमता से अधिक माल लादकर ले जा रहे तीन वाहन भी इस दौरान सीज किए गए।


बृहस्पतिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरपी मिश्रा अपने लाव लश्कर के साथ मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद जब अपने दफ्तर से बाहर निकलकर सड़क पर चेकिंग अभियान चलाने पहुंचे तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ के सड़क पर होने की जानकारी मिलते ही डग्गामार वाहनों के साथ मालवाहक वाहनों के भीतर सवारियां ढोने वाले वाहन चालक अचानक से सडक से गायब हो गये। आम दिनों के दौरान बिना किसी झिझक के एक रोक-टोक तरीके से सवारियां ढोने वाले डग्गामार वाहनों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

एआरटीओ प्रवर्तन की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान जब कई मालवाहक वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की गई तो आधा दर्जन माल वाहनों के भीतर सवारियां ले जाते हुई पाई गई। एआरटीओ प्रवर्तन ने मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने को लेकर सख्त रुख अपनाया और उनके चालान कर दिये।

इस दौरान क्षमता से अधिक माल लादकर चलने वाले वाहन चालकों की भी जमकर खबर ली गई। क्षमता से अधिक माल लादकर ले जा रहे तीन वाहनों को सीज कर दिया गया है। कई डग्गामार वाहनों के भी इस अभियान के दौरान चालान किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top