अल्ट्रासाउंड सेंटरों के मुख्यद्वार लगेंगे सीसीटीवी कैमरे- DM
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच में सहायोग न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के मुख्यद्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा के सभी कार्य समय से पूरा कर लिये जाए। उन्होंने देवबंद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण यथाशीध्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिद्धपीठ माॅ शाकुम्बरी देवी मेले को प्रान्तीय मेला घोषित कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
डीएम अखिलेश सिंह ने महानगर के विकास भवन में विकास कार्यों का मूल्यांकन और अनुश्रवण करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सिंचाई विभाग के अभियंता बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां को पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि बाढ़ कार्य के लिए समुचित धन विभाग को आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ के समय किसी प्रकार के धन की कमी को दर्शाया गया, तो सम्बधिंत अभियंता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी विभागों पर विद्युत देय बकाया है, वो तत्काल भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बजट उपलब्ध होने के उपरांत विद्युत बकाया का भुगतान न करने की स्थिति में सम्बधिंत विभागाध्यक्ष के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र और झटपट पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तपूर्ण निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड के निर्माण में तेजी लाये। उन्होंने कहा कि कि जिन क्षेत्रों में कम संख्या में कार्ड बनाये गये है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां विशेष कैम्प आयोजित कर गोल्डन कार्ड का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटरों में आने वाले मरीजों की जांच कर यह पता लगाया जाएं कि कितने लोगों की जनपद में डिलीवरी हुई है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अल्ट्रा साउंड केन्द्रों पर आगामी 15 दिनों में सुधार नहीं हुआ तो अधिकारी दण्ड़ भुगतने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे केन्द्रों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट सुसंगत धाराओं में दर्ज कराई जाए।
डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाये। उन्होंने कहा कि 8328 लम्बित आवेदन पत्र नए आये है जिनके सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही पूरी कर आवेदन पत्र निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2565 आवेदन पत्र जो लखनऊ स्तर पर लम्बित है उनकी पैरवी कर शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले लाभार्थी की मृत्यु उपरांत उनके वारिसों की वरासत दर्ज होने के बाद नए आवेदन पत्र भरवायें जायें। उन्होंने कहा कि गौवंश स्थलों पर चारे के लिए गोचर की भूमि पर चरी आदि की बुआई करवा दें। उन्होंने पशुओं में टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की शत-प्रतिशत जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीएस सोढी,परियोजना अधिकारी दुष्यंत कुमार, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।