दो गज दूरी-मास्क है जरूरी-करें कोविड-19 नियमों का पालन

दो गज दूरी-मास्क है जरूरी-करें कोविड-19 नियमों का पालन

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को नियंत्रित करने के लिए सिविल डिफेंस के वार्डनों ने जागरूकता रैली निकालकर आमजनमानस को जागरूक करते हुए कोवैक्सीन का टीका लगवाने का आह्वान किया।

जिला प्रशासन के आह्वान पर सिविल डिफेंस ,गाजियाबाद डिवीजन के वार्डनों ने चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में कोविड़ 19 से बचाव, वैक्सिनेशन कराने तथा मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रैली का आयोजन किया।


महानगर के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान से रैली को एसडीएम सदर डी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल हुए वार्डनों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ,सभी से इन नियमों का पालन करने की अपील की । रैली के माध्यम से शहर की जनता से अपील की गई कि वह खुद तो कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिये वैक्सीन लगवाएं साथ ही अपने आसपास रहने वाले पात्र व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वार्डनों ने बताया कि आगामी 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति भी वैक्सीन लगवा सकते है। सभी सरकारी सेंटर्स पर यह वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध है। हम जितने ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएंगे, उतने ही हम अपने परिवार व समाज को इस महामारी से सुरक्षित कर पाएंगे। लोगों को मास्क का निरंतर प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। रैली घंटाघर रामलीला मैदान से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद पथ,नवयुग मार्केट पर संपन्न हुई।


रैली में नगर गाजियाबाद डिविजन के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के साथ स्टाफ आफिसर सुनील गर्ग, गोपाल बंसल, पंकज बंसल, आईसीओ नवीन राणा, शशिकांत भारद्वाज, पोस्ट वार्डन राजन गुप्ता, शिव स्वरुप गुप्ता, रवि अग्रवाल, हर्षनाथ झा, विनोद कुमार वर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन अमिता गोयल, शेषराव, सुनील शर्मा, संजीव कुमार, सैक्टर वार्डन आकाश शर्मा, दीपक अग्रवाल, सुनीता भाटिया, सुनीता रावत, रुही सत्संगी, ईशान शर्मा, प्रेम प्रकाश, गौरव मित्तल, प्रशांत पाल, दिव्यांशु सिंघल, विवेक भाटी, सुनील सूरी तथा अन्य वार्डन व स्वयं सेवक मौजूद रहे।







Next Story
epmty
epmty
Top