सर्दी का सितम- इतने दिन की पड़ी मुजफ्फरनगर के स्कूलों की छुट्टी

सर्दी का सितम- इतने दिन की पड़ी मुजफ्फरनगर के स्कूलों की छुट्टी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वातावरण में आकर लगातार कोहराम मचा रहे कोहरे और सर्दी के सितम को झेलते हुए स्कूल जा रहे बच्चों को हाडकंपाती ठंड से निजात दिलाने के लिए डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है।

सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर शुभम गुप्ता ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंहकी अनुमति से वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के प्रकोप से बच्चों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 27 एवं 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है की जिला अधिकारी के आदेशों के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त तथा समस्त बोर्ड के मान्यता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 27 एवं 28 दिसंबर को बंद रखे जाएंगे।

अवकाश अवधि में पहले से गतिमान प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संचालित यथावत चलते रहेंगे। बीएसए की ओर से इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top