निजी मेडिकल कॉलजों पर कसी लगाम- MBBS फीस निर्धारित

निजी मेडिकल कॉलजों पर कसी लगाम- MBBS फीस निर्धारित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी मेडिकल कालेजों की मनमानी पर लगाम लगाते हुये चालू शैक्षिक सत्र के लिए अधिकतम 12.72 लाख रुपए सालाना फीस निर्धारित की है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूबे के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों और 19 डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी गयी है। एमबीबीएस के लिये न्यूनतम 10.40 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12.72 लाख रुपये तक वार्षिक फीस निर्धारित की गई है। वहीं बीडीएस कोर्स के लिये न्यूनतम 2.93 लाख रुपये और अधिकतम 3.65 लाख रुपये सालाना फीस के तौर पर चुकाने होंगे। फीस नियमन कमेटी ने इस बार शुल्क में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है।

फीस के न्यूनतम से लेकर अधिकतम तक के यह मानक अलग अलग कालेजों के लिये अलग अलग है। एमबीबीएस की पढ़ाई के लिये श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली में सबसे ज्यादा 12.72 लाख रुपये सालाना फीस के तौर पर देने होंगे।

सूत्रों ने बताया कि एमबीबीएस और बीडीएस के विद्यार्थियों को हॉस्टल समेत अन्य शुल्क अलग से देने होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top