त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-SP फतेहपुर सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-SP फतेहपुर सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही

फतेहपुर। एसपी सतपाल अंतिल ने कहा है कि पुलिस प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिये पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। किसी को कानून के विपरित जाकर मतदाताओं को दबाव में लेकर चुनाव को प्रभावित करने की इजाजत नही दी जायेगी।


फतेहपुर जनपद में एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाई की गई है। समूचे जनपद में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाई की है। साथ ही 30 हजार से ज्यादा असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई कर 8200 अराजक तत्वों को अब तक मुचलका पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा जिले में 75 ऐसे टॉप टेन अपराधी हैं, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसी के चलते प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक पुलिसकर्मी को इंचार्ज बनाया गया है। जिसकी देखरेख व निगरानी में अब तक असामाजिक लोगों को चिन्हित कर 500 से ज्यादा अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई है। इसके अलावा जनपद के 75 टॉप टेन अपराधियों की विभिन्न थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई। 30 हजार से ज्यादा ऐसे असामाजिक तत्व है, जिन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई की गई है। पंचायत चुनावों को सकुशन संपन्न करवाने के लिये 8200 अराजक तत्वों को पाबंद किया गया है। एसपी के मुताबिक गुंडा एक्ट के तहत जिन अपराधियों पर अब तक एक्शन लिया गया है, उनके खिलाफ जल्द ही बड़े पैमाने पर जिला बदर की भी कार्यवाई की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top