पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये शनिवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया के बीच पुलिस उपाधीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
उन्होने कहा कि शरारती तत्वों खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जो भी मतदान को प्रभावित करने का दुस्साहस करेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी।
कमिश्नर एवी राजमौलि ने बैठक में मौजूद मंडल के तीनों जिलों के डीएम और एसएसपी से कहा कि वह पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हरसंभव कदम उठाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बैठक में कहा कि एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक मिलकर मतदान केंद्रों के दौरे लगातार करें और मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनको जेल भेजने का काम करें।