पालघर साधुओं की पीटकर हत्या करने वालों को मिली जमानत

पालघर साधुओं की पीटकर हत्या करने वालों को मिली जमानत

ठाणे। मुंबई से सटे पालघर जिले के गड़चिंचले इलाके में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने मंगलवार को चार आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।

जिला न्यायाधीश पी पी जाधव ने चार आरोपियों को 15 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया। जमानत पर रिहा होने वालों में लक्ष्मण रामजी जाधव (58), नितिन लक्ष्मण जाधव (26), मनोज लक्ष्मण जाधव (25) और तुकाराम रूपजी (40) शामिल हैं। सभी आरोपी गड़चिंचले के हेडपाड़ा निवासी हैं।

उल्लेखनीय है कि भीड़ ने 16 अप्रैल की रात साधुओं की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी जिसमें लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top