CMO के जनता दर्शन में सुनी गई समस्याओं का हुआ निस्तारण

CMO के जनता दर्शन में सुनी गई समस्याओं का हुआ निस्तारण

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने अपने दफ्तर के भीतर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आयोजित किये गये जनता दर्शन कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया।

सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने प्राप्त हुई शिकायतों को अधीनस्थ अधिकारियों को सौंपा और उनका समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएमओ के जनता दर्शन कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुख्य चिकित्साधिकारी को रूबरू कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top