जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों के पेंच कसने के बाद दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों के पेंच कसने के बाद दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा शासन के महत्वपूर्ण 37 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ सफाई कराने के अलावा वहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधूरी पडी परियोजनाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई और अफसरों को अधूरी पड़ी योजनाओं के जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

बुधवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी द्वारा 37 बिन्दुओ पर समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित वहां पर समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, राज्य औद्योगिक मिशन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, स्कूल चलो अभियान, पोषाहार का वितरण, कौशल विकास मिशन, गन्ना भुगतान, खाद बीज की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।


जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत अब तक कराये गये कार्यों पर भी चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि इसमें महिलाओं की सहभागिता अधिक से अधिक बढ़ायी जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों की विद्युत बकाया धनराशि की वसूली की कार्यवाही की जाये।

बैठक में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिए। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं उनमें सभी जानवरों की इयर टैगिंग करा ली जाये, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि मवेशियों को भूसा चारा पानी आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। पशुओं के लिए पानी, शेड आदि व्यवस्थित करा लिया जाए। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पंेशन, सत्यापन करने के समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 50 लाख तक के अधूरे निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला वन अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद में जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके अनुसार वृक्षारोपण के लिये गड्ढा खुदान के साथ सभी तैयारिया पूर्ण करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एम0डी0ए0 महेन्द्र प्रताप, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top