कलेक्टर ने की निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा - अफसरों को दी हिदायत

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज रू0 50 लाख एवं इससे अधिक लागत के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को कलेक्ट्रेट निर्माणाधीन भवन को जुलाई, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रोजेक्ट मेनेजर द्वारा अवगत कराया गया है कि कलेक्ट्रेट के आवासीय भवन में दिनांक 06 मार्च, 2023 को धनराशि का शासनादेश हो गया है। बैठक में समीक्षा करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि नवनिर्मित जिला पंचायत कार्यालय, शामली का शीघ्र लोकार्पण कराकर क्रियाशील करें। बैठक में समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था सी0एड0डी0एस0-9 तथा अल्पसंख्यक अधिकारी शामली को निर्देशित किया कि राजकीय इण्टर कॉलिज, पलथेडी एवं राजकीय इण्टर कॉलिज भूरा में कार्य योजना बनाकर शासन को प्रेषित करें।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण पाईप्ड पेयजल योजना को दिनांक 15 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण कराकर जन उपयोगी बनाये। समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ता नमामी गंगे इकाई ग्रामीण को निर्देशित किया कि मामौर झील पर बन रहे एस0टी0पी0 का निर्माण कार्य शीर्घ पूर्ण करें। अधिशासी अभियन्ता पेकफेड को निर्देशित किया कि राजकीय इण्टर कॉलिज, हरड फतेहपुर को शीर्घ पूर्ण कर हस्तांरित करे जिससे की अप्रैल, 2023 से नया सत्र प्रारम्भ किया जा सकें।

अधिशासी अभियन्ता पूर्वी यमुना नहर लोअर खण्ड, सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सभी पुलों को शीर्घ पूर्ण करे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे,अगर कही भी गुणवत्ता से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में निर्देशित किया गया कि जो राजकीय इण्टर कॉलिज दिनांक 15 अप्रैल,2023 तक पूर्ण होने है उन सभी इण्टर कॉलिजों में जिला विद्यालय निरीक्षक, शामली नया सत्र प्रारम्भ कराने हेतु समस्त व्यवस्था कर लें।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 हरेंद्र, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, एआरटीओ रोहित राजपूत, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।